Edited By Ajay Kumar Sharma, Updated: 27 Oct, 2022 05:36 PM

राष्ट्रीय कांग्रेस के नवनिर्वाचित अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने अपना पदभार संभालते ही हरियाणा कांग्रेस को बड़ा झटका दिया है।
डेस्क: राष्ट्रीय कांग्रेस के नवनिर्वाचित अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने अपना पदभार संभालते ही हरियाणा कांग्रेस को बड़ा झटका दिया है। बता दें कि एआईसीसी यानी ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी की सबसे पारवफुल स्टीयरिंग कमेटी से पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा को शामिल नहीं किया गया है,जबकि वह खड़गे से अपनापन दिखाने में पीछे नहीं हटे थे।
खड़गे ने अपने फैसले में सीडब्ल्यूसी यानी कांग्रेस वर्किंग कमेटी के बदले नई स्टीयरिंग कमेटी बनाई है। इस कमेटी में पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व पीएम मनमोहन सिंह, राहुल गांधी समेत 47 दिग्गजों का नाम शामिल किया गया है, लेकिन हुड्डा का नाम गायब कर दिया गया है और उनके जगह पर पूर्व प्रदेश अध्यक्ष कुमारी शैलजा और राज्यसभा सांसद रणजीत सुरजेवाला को मेंबर बनाया गया है।
एआईसीसी यानी ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए खड़गे के नामांकन में हुड्डा और उनके बेटे को दीपेंद्र को प्रस्तावक बनाया गया था और हरियाणा कांग्रेस के 195 डेलीगेट्स ने चुनाव से पहले राहुल गांधी को अध्यक्ष बनाने के लिए समर्थन दिया था, जबकि हुड्डा ने खड़गे को अध्यक्ष बनाने के लिए पूरा प्रयास किया था।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)